नई दिल्लीः ASIA Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप 2025 के मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए मंगलवार को यूएई को करारी शिकस्त दी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने यूएई को मात्र 9 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज़ शानदार अंदाज़ में किया।
ASIA Cup 2025 IND vs UAE: यूएई की पूरी टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक ही नहीं पाई
भारत के टॉस जितने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया, यूएई की पूरी टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक ही नहीं पाई और केवल 57 रन पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव और शिवम दूबे ने मिलकर विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी। कुलदीप ने 7 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दूबे ने 4 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। बाकी गेंदबाज़ों ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी से यूएई को कोई मौका नहीं दिया।
भारत ने 4.3 ओवर में में हासिल किया लक्ष्य
ASIA Cup 2025 IND vs UAE: लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 4.3 ओवर (27 गेंदों) में मैच अपने नाम कर लिया। युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए 16 गेंदों पर 30 रन बनाये । उनके साथ शुभमन गिल (20\*) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (7\*) नाबाद लौटे।
इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत मजबूत की, बल्कि एक अनचाहे रिकॉर्ड से भी छुटकारा पाया। दरअसल, टीम इंडिया पिछले 225 दिनों और लगातार 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टॉस नहीं जीत पाई थी। आज सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और यह सिलसिला खत्म कर दिया।
ASIA Cup 2025 IND vs UAE: भारत की इस धमाकेदार जीत ने साफ कर दिया है कि टीम टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार है। अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत के अगले मुकाबले पर टिकी हैं, जिसमें टीम का सामना उसके चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा।