IPS Transfe : सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए SP आशुतोष सिंह होंगे, इन IPS को मिली नई पोस्टिंग

ashutosh singh
सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नए SP आशुतोष सिंह होंगे,

रायपुर।  IPS Transfe : छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। आशुतोष सिंह को सारंगढ़ बिलाईगढ़ का नया एसपी बनाया गया है। वही राजेश कुकरेजा को एसपी सारंगढ़ बिलाईगढ़ से भिलाई बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। उसी तरह पारुल मथुरा सरगुजा रेंज की उप पुलिस महानिरीक्षक होंगी। जबकि प्रखर पांडे उप पुलिस महानिरीक्षक ACB होंगी।

ips suchi
ips suchi