अम्बिकापुर : Anganwadi assistant Posts : एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के अंतर्गत विभिन्न कारणों से ग्राम पंचायत कलगसा के कलगसा खास में आंगनबाड़ी सहायिका के 01 रिक्त पद में भर्ती की जानी है।
Anganwadi assistant Posts : उक्त पद पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं
जिसके लिए आवेदन 12 नवम्बर 2025 तक कार्यालयीन समय में प्रातः 10:00 से संध्या 05:30 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। उक्त पद पर केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
Anganwadi assistant Posts : वे अपना आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना दरिमा अम्बिकापुर-2 के कार्यालय में कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय पर स्वयं/प्रतिनिधि भेजकर/डाक से जमा कर सकते हैं। नियुक्ति की विस्तृत शर्तों एवं अर्हताओं के संबंध में परियोजना कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय अम्बिकापुर के सूचना फलक पर देखा जा सकता है।
Read More : बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ने वालों को मिलती है सफलता – अरुण साव
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















