रायपुर । अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर मेडिलाइफ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा प्रस्तुत “Agrawal’s Got Talent – Shine like a star” कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल युवा मंडल द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चो की प्रतिभा उबरने के लिए किया गया है।
कार्यक्रम संयोजक एवं अग्रवाल युवा मंडल के उपाध्यक्ष शुभम् चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के 8 से 15 वर्ष के प्रतिभावान बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच दिया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभावान बच्चे का दो मिनट का वीडियो +917415317000 नंबर पर व्हाट्सएप करना है और उनमें से शीर्ष 20 प्रतिभागियों को 12 अक्टूबर 2023 को मुख्य मंच पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलेगा ।
अग्रवाल युवा मंडल के महामंत्री सीएस सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में डांस के अलावा बच्चे कोई भी प्रतिभा पर प्रस्तुति दे सकते हैं ।
यह कार्यक्रम अग्रसेन धाम छोकरा नाला में आयोजित किया जाएगा| इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा ।