रायपुर ।। Aarug Chaura: छत्तीसगढ़ी भाषा के विस्तार तथा मातृभाषा में पढ़ाई लिखाई को बढ़ावा देने हेतु समय समय पर अनेकों कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो में जागरूकता लाने का सतत प्रयास जारी है। इन्ही उद्देश्यों को लेकर “आरुग चौरा”, छत्तीसगढ़ी काव्य कला मंच, छत्तीसगढ़ द्वारा 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को गुरुपूर्णिमा के सुअवसर पर छत्तीसगढ़ी साहित्यिक सांस्कृतिक मासिक कार्यशाला एवं काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 से प्रेस क्लब, रायपुर में होगा।
Aarug Chaura: छत्तीसगढ़ी म शब्द अउ मात्रा के सही ढंग ले पढ़ई लिखई’ विषय को लेकर कार्यशाला
प्रथम कार्यशाला की शुरुआत के रूप में ‘छत्तीसगढ़ी म शब्द अउ मात्रा के सही ढंग ले पढ़ई लिखई’ विषय को लेकर किया जा रहा है, जिससे युवा साहित्यकार अपनी लेखन व पाठन में छत्तीसगढ़ी को सही ढंग से प्रयोग कर सकें। इस प्रथम कार्यशाला के प्रवक्ता रूप में वरिष्ठ लोक साहित्यकार डॉ. पीसी लाल यादव रहेंगे।
Read More:freedom fighter : स्वर्गीय पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा, स्वाधीनता सेनानी जिन्हें अपनों ने ही भुला दिया
Aarug Chaura: कार्यक्रम के संयोजक ईश्वर साहू “आरुग” ने बताया कि प्रदेश भर से लगभग सैकड़ो साहित्यकार इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिवंश सिंह मिरि (संयुक्त कलेक्टर,दुर्ग), विशिष्ट अतिथि के रूप में रामेश्वर शर्मा (वरिष्ठ साहित्यकार एवं डॉ. वैभव बेमेतरिहा ( महासचिव रायपुर प्रेस क्लब) रहेंगे।
इस कार्यक्रम का आयोजन धनराज साहू , मिनेश कुमार साहू , श्रीमती शोभामोहन श्रीवास्तव , ईश्वर साहू ‘बँधी’ तथा नागेश वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के आयोजकों के द्वारा बताया गया कि कार्यशाला के बाद कार्यक्रम में आये हुए सभी साहित्यकारों को अपनी स्वरचित छत्तीसगढ़ी रचनाओं पर काव्य पाठ करने का भी अवसर प्रदान किया जायेगा।















