
रायपुर । आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठापूर्ण रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी में भी सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व आज 20 अक्टूबर तक प्रथम चरण के मतदान वाले 7 नवंबर के लिए उम्मीदवारों के चयन और घोषणा में व्यस्त थी। आज के बाद 17 नवंबर के चुनाव वाले उम्मीदवारों के चयन में पूरी ताकत झोंकी जावेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने बताया है कि दोनों पार्टी के प्रत्याशित घोषित होने के बाद आम आदमी पार्टी ने दक्षिण विधानसभा में प्रतिष्ठापूर्ण दक्षिण विधानसभा के ही किसी मतदाता को उम्मीदवार बनाने की मंशा से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत कराया। दक्षिण के अनेक कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी संजीव झा से दक्षिण विधानसभा के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव वदूद आलम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, मुन्ना बिसेन संयुक्त सचिव, संतोष कुशवाहा, सागर क्षीरसागर, गोपाल शर्मा, संजय ढाबरे, इजी संजीव कुमार, सलमान खान रघुनाथ यादव, महेश उपाध्याय, रेवाराम देवांगन, राम गुप्ता, रेखा अग्रवाल, स्वाति तिवारी,आर एस ठाकुर अधिवक्ता, विनोद चंद्राकर, थानेंद्र बिसेन, सहित बड़ी संख्या में रायपुर दक्षिण के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।