जौनपुर में लाठी से पीट कर पुत्र की हत्या

Jaunpur
Son killed by beating with stick in Jaunpur

जौनपुर, (वार्ता) जौनपुर जिले में मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के नद्दीरामपुर गांव में ईंट भट्ठा काम करने वाले झारखंड के बट्टे नायक ने किसी बात को लेकर बुधवार की रात लाठी से पीट कर अपने पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में मडियाहू थाना क्षेत्र के रामपुर नदी गांव स्थित अनिल सिंह के ईंट के भट्टे पर झारखंड के थाना दुरूल्ला के चौबासा के रहने वाले बट्टे नायक और उसका पुत्र बरसातू नायक (25) भी मजदूरी का काम करते थे। बुधवार की रात दोनों शराब पीकर सोए हुए थे, किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिस पर पिता बट्टे नायक ने अपने पुत्र बरसातू नायक को लाठी से पीट कर मार डाला। घटना की जानकारी होने पर वहां के अन्य मजदूरों ने भट्ठा मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक बरसात की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

नद्दीरामपुर गांव में अनिल सिंह का ईंट भट्ठा संचालित होता है। यहां बिहार और झारखंड के कई मजदूर काम करते हैं। उसी में झारखंड के दुरूल्ला थाना चौबासा के रहने वाले बट्टे नायक  और उसका पुत्र बरसात नायक भी मजदूरी का काम करते थे। दोनों ईंट पथाई करने के बाद भट्ठे पर ही एक कमरे में सोते थे। पुलिस के अनुसार, बुधवार की रात में दोनों किसी बात को लेकर विवाद कर लिए।