गुरु शिष्य सेवा संस्थान के द्वारा किया गया बच्चों को ड्रेस वितरण

रायपुर ।। गुरु शिष्य सेवा संस्थान , मां कामाख्या देवी जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा बहुत ही सुंदर और धर्म के कार्य परम पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी (गुरुजी) के दिशा निर्देश में कार्य किया जा रहा है, आज प्रयास कोचिंग सेंटर संतोषी नगर मे बैग , जुते , लोवर, टी शर्ट, विद्यालय के बच्चो को बाटा गया। पिछले रविवार को संस्था के सदस्यों द्वारा महादेव घाट मंदिर में साफ सफाई कर सेवा दी गई,तो कभी भंडारा प्रसाद वितरण इस तरह प्रत्येक सप्ताह संस्था के सदस्यों द्वारा सेवा का कार्य किया जा रहा है।

काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे,बच्चो की चेहरे में काफी प्रसन्नता देखकर सबका मन हर्षित हुआ।

श्रीमती कल्पना शुक्ला