भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बीजापुर को किया सम्मानित

bijapur
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बीजापुर को किया सम्मानित

बीजापुर, नवीन कुमार लाटकर | कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी जिला बीजापुर के नेतृत्व में बीजापुर जिले को टीबी मुक्त बनाने का अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के योगदान के लिए राज्यस्तर पर आयोजित निक्षय मित्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री  टीएस सिंह देव ने सर्किट हाऊस रायपुर में सम्मानित किया। बीजापुर जिले से भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के जिला संगठक नरवेद सिंह ने मंत्री से सम्मान प्राप्त किया।

टीबी मरीजों को गोद लेकर आर्थिक एवं अतिरिक्त पोषण आहार रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। जिले में कई लोगों ने व्यक्तिगत रूप से टीबी मरीजों को गोद ले रहे हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, स्वास्थ्य संचालक जय प्रकाश मौर्य छत्तीसगढ़ राज्य क्षय रोग संचालक डॉ. सुभाष मिश्रा राज्य क्षय नियंत्रक सह संचालक डॉ. धर्मेद्र गवई उपस्थित थे।