Uttar Pradesh Police : चेकिंग के दौरान 4 गांजा तस्कर गिरफ़्तार 57 किलो गांजा बरामद

up police
Uttar Pradesh Police: 4 ganja smugglers arrested, 57 kg ganja recovered during checking

 मैनपुरी ani  | चेकिंग के दौरान कुर्रा थाना क्षेत्र के हबिलिया मोड़ पर 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से 57 किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है। पुलिस की टीम ने वाहनों की जांच के दौरान एक कार से 57 किलो गांजा बरामद किया है।

इन्होंने पूछताछ में बताया कि ये ओडिशा से गांजा लेकर आते हैं और अलीगढ़ में सप्लाई करते हैं: विनोद कुमार, SP मैनपुरी, उत्तर प्रदेश,