जबलपुर स्थित बड़ी ओमती क्षेत्र में 6 जगह NIA का छापा

mp nia
NIA raids 6 places in Badi Omati area of ​​Jabalpur

जबलपुर, संवाददाता |  जबलपुर स्थित बड़ी ओमती क्षेत्र में  NIA की टीम ने छापा मारा हैं। जिसमे अधिवक्ता ए उस्मानी के घर एवं आफिस क़ो सील कर दिया हैं. यहां तक क्षेत्र के सभी रास्ते बंद कर दिए है। मामला विदेशी फंडिंग से जुड़े होने की खबर है। इसके अलावा 6 स्थानों में भी दबिश दीं गई है।