
अहमदाबाद | आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात के पास 13 मैच के बाद 18 अंक हैं। यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, हार के साथ हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम नौ विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
गुजरात के लिए बल्ले के साथ शुभमन गिल ने 101 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मार्को यानसेन, फजलहक फारुकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला। हैदराबाद के लिए क्लासेन ने 64 और भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए।
A comprehensive win at home and @gujarat_titans qualify for the #TATAIPL 2023 playoffs 🥳
They register a 34-run win over #SRH 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/GH3aM3hyup #TATAIPL | #GTvSRH pic.twitter.com/gwUNLVjF0J
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2023
गिल ने लगाया पहला आईपीएल शतक
सुदर्शन के आउट होने के बाद गुजरात ने लगातार अंतराल में विकेट गंवाए। 28 रन के अंतराल में गुजरात ने हार्दिक (8), मिलर (7), राहुल तेवतिया (3) के भी विकेट खो दिए। इसके बाद गिल ने 19वें ओवर में 56 गेंदों में आईपीएल का अपना पहला शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। शतक पूरा करते ही वह 58 गेंद में 101 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात ने अंतिम छह ओवर में सिर्फ 41 रन बनाए और आठ विकेट खोए। गुजरात के लिए गिल और सुदर्शन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। इस टीम के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके।