नई दिल्लीः | मौसम विभाग imd के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह और अप्रैल के लिए मौसम का पूर्वानुमान और चेतावनी : मौसम विभाग ने मार्च कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई थी। imd के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती हवाओं साथ फिर सक्रिय होने से 5 दिन हल्की बारिश और गरज के साथ शुरू हो गी । सीमा से सटे इलाको में बर्फबारी हुई तो निचले इलाकों में बारिश की संभावना है । जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान विभाग IMD के अनुसार मार्च बीतने के बाद अप्रैल में भी रह रह कर बरसात के कारण मई तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा और गर्मी का अहसास कम होगा।
दक्षिण भारत के रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 26-29 मार्च के मध्य बिजली, हल्की- मध्यम बारिश तेज हवाओं की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत में 25 से 28 मार्च के बीच गरज बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर अनेका स्थानों में हल्की- मध्यम बारिश होने की संभावना है। 26 और 27 मार्च को अरूणाचल प्रदेश, असम और मेघालय अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
पूर्वी भारत में 25 से 27 मार्च के बीच बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में; 25 से 27 मार्च के बीच उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और 26 एवं 27 मार्च के बीच झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज,आंधी और बिजली/तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर अनेका स्थानों में हल्की- मध्यम बारिश होने की संभावना है, 26 मार्च को ओडिशा में छिटपुट औलावृस्टि होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान का पूर्वानुमान
पश्चिम और मध्य भारत क्रमिक वृद्धि अगले 4 दिनों के दौरान और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं।
देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है।
इस दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है
देश के बाकी हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है।
इस दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की संभावना नहीं है