हरसंभव फाउंडेशन की नवनिर्वाचित संरक्षक श्रीमती सीमा छाबड़ा को सर्व सम्मति से संरक्षक‌ पद‌ की शपथ दिलाई गई

रायपुर

हरसंभव फाउंडेशन की नवनिर्वाचित संरक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से शपथ ग्रहण समारोह संपन्नअध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी एवं पूर्व संरक्षक पूर्व वरिष्ठ सलाहकार मंजू मिश्रा सचिव मनोरमा उपाध्यक्ष ममता गुप्ता उपाध्यक्ष प्रीति मिश्रा स्नेहा पांडे भारती शर्मा आयुषी शर्मा नीलू वर्मा रानू पांडे आभा वर्मा सना शुक्ला हेमलता सिंह की उपस्थिति मेंसीमा छाबड़ा को संरक्षक पद की शपथ दिलाई गई।