
रायपुर | छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में पार्टी के बैठक में संविधान में कई बड़े संशोधन का प्रस्ताव लाया गया हैं। इसके द्वारा सदस्य संख्या बढ़ाने समेत ऐसे कई बदलाव शामिल हैं जिससे सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के CWC का आजीवन सदस्य बनाये जाने पर सहमती बनी हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की संविधान संशोधन समिति 16 संविधान और 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव देगी। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को लेकर नियम बदले जा रहे हैं।
आने वाले 2023 – 2024 के नौ विधानसभा,लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस का बड़ा फैसला ले रही है कि 50 साल कम उम्र वालों को भी मौका दे सकती है। इस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में वरिष्ठ नेताओं में चर्चा भी हुई। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में युवा-शिक्षा-रोजगार पर जोर दिया जा रहा है। रविवार की बैठक में यह प्रतिशत कम भी हो सकता है। यह प्रस्ताव पर मोहर लगती है तो आने वाले समय में युवा चेहरे ही संगठन से लेकर सभी चुनाव में नजर आएंगे।
जानकारी के अनुसार विधानसभा,लोकसभा चुनाव के पहले संगठनात्मक कसावट के लिए प्रदेश स्तर पर होने वाले बदलाव में भी इसे लागू किया जाएगा। बता दें कि उदयपुर संकल्प शिविर में भी यह बात उठाई गई थी कि संगठन में 50 साल से कम उम्र वालों को मौका दिया जाना चाहिए। इसके अलावा सोशल जस्टिस के प्रस्ताव में संगठन के सोशल ऑडिट की बात भी रखी गई है। अगर यह प्रस्ताव भी पास होता है तो बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का सोशल ऑडिट किया जाएगा।
सोशल ऑडिट के मायने : कांग्रेस में कई जातियों के लोगों को नेतृत्व का मौका नहीं मिल पाता है। इस संतुलन को बनाने के लिए ही सोशल ऑडिट की मांग की गई है। अगर ऐसा होता है तो बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर में सोशल ऑडिट किया जाएगा। जिस जाति के लोगों काे मौका नहीं मिल रहा है, उन्हें आगे लाया जाएगा। इसके अलावा देश में जितनी भी रिजर्व सीटें हैं वहां भी कांग्रेस नए लीडर खोजने का अभियान चलाएगी। इसके अलावा रिजर्व सीटों पर वोटर्स के नाम जानबूझकर काटे जाते हैं, उनके नाम दर्ज करवाने का अभियान चलाएगी।
युवाओं के हाथों में होगा नेतृत्व
राहुल गांधी युवाओं के हाथों में नेतृत्व देने की बात हमेशा से कहते आए हैं। कांग्रेस में बड़े बदलाव के कयास लगते रहे हैं। राज्य सभा सांसद इमरान प्रतागपढ़ी बताते हैं कि इसी को देखते हुए अधिवेशन में सबसे बड़े निर्णय के तौर पर 50 साल से कम उम्र के हाथों में आधी कमान देने की बात रखी जा सकती है। उदयपुर शिविर में यह रिजुएलेशन रखा भी गया था। जिसके पहले उदाहरण के तौर पर मुझे राज्य सभा की सीट दी गई। अगर ऐसा होता है तो प्रदेश संगठन के बदलाव में भी युवाओं को मौका दिया जाएगा। बता दें कि अधिवेशन के बाद ही पीसीसी में बदलाव होने हैं।
राहुल गाँधी का हमशक्ल चर्चा का विषय
नया रायपुर में कांग्रेस पार्टी का 85वां महाधिवेशन चल रहा है। इस दौरान राहुल गाँधी का हमशक्ल भी दिखा और उसे लोगों के साथ सेल्फी ले ते पाया गया । मिस्टर हमशक्ल चर्चा का विषय बना हुआ है ।