Women’s Handball Championship : तीसरी वेस्ट एशियन (प्रेसिडेंट कप ) महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम विजेता रही”

Handball
Women's Handball Championship.

 

  • रायपुर मंडल की तीन महिला हैंडबाल खिलाड़ियों निकी, काजल एवं मीनु ने भारतीय हैंडबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर जीत हासिल किया
  • विजेता भारतीय टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर जोन से तीन महिला खिलाड़ी शामिल रही

रायपुर |Women’s Handball Championship :  तीसरी वेस्ट एशियन ( प्रेसिडेंट कप ) महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप का आयोजन जॉर्डन के अम्मान में दिनांक 07 से 14 फरवरी’ 2023 तक किया गया था । इस प्रतियोगिता में भारतीय हैंडबाल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर जीत हासिल किया । भारतीय हैंडबाल की विजेता टीम में भारतीय रेलवे के कुल 06 महिला हैंडबाल खिलाड़ी शामिल थे जिनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल की तीन महिला हैंडबाल खिलाड़ी निकी, काजल एवं मीनु शामिल थी ।

इस प्रतियोगिता में शामिल भारतीय हैंडबाल टीम की 16 खिलाड़ियों में 06 रेलवे की महिला खिलाड़ी थी, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 03 खिलाड़ी, उत्तर रेलवे की 02 खिलाड़ी तथा दक्षिण मध्य रेलवे की 01 खिलाड़ी शामिल थी । इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम सभी छह मैच जीत कर अंक तालिका में पहले स्थान पर रही, जिसके आधार पर भारतीय टीम ने यह खिताब जीता । भारतीय टीम की इस जीत में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की इन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा ।

भारतीय रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज इन तीनों खिलाड़ियों ने देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रौशन किया है । इसके साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे की अन्य खिलाड़ियों ने भी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी छाप छोड़ी है ।

भारतीय रेलवे की हैंडबाल टीम एवं उसमें शामिल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों एवं कोच को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियों व साथी खिलाड़ियों,कर्मचारियों ने बधाई दी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here