RPF Arrested : आरपीएफ़ ने 30 अवैध टिकिट दलालो को किया गिरफ्तार

RPF
RPF arrested 30 illegal ticket brokers
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल सुरक्षा बलके द्वारा अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान मे 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर 30 दलालो को किया गिरफ्तार।

बिलासपुर | हिन्द मित्र, RPF Arrested :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 06 एवं 07 फरवरी, 2023 को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उचित कानूनी कार्यवाही की गयी ।

अवैध टिकट दलाल अलग अलग व्यक्तिगत आई.डी. बनाकर उसका दुरुउपयोग करते हुए आई.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते है, जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है । इन गतिविधियो पर लगाम लगाने हेतु पुरे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में अलग-अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाई की गई । इस अभियान मे 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर 30 अवैध टिकिट दलालो को गिरफ्तार किया गया ।