छत्तीसगढ़ राज्योत्सव : जिंदल स्टील एंड पावर के स्टॉल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रोडक्ट की जानकारी लेते हुए

रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ किए ।

छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव का जोर शोर से तैयारियां की गई । इन  विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने स्टॉल की जानकारियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत करायें और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सभी स्टालों में लगे प्रोडक्ट की जानकारी ली। उद्योग विभाग में लगे जिंदल स्टील एंड पावर के स्टॉल में मुख्यमंत्री ने प्रोडक्ट की जानकारी लेते हुए कंपनी के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन,राकेश गुप्ता, पी. एच. डी. चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रेजिडेंट डायरेक्टर सुमित दुबे एवं जिंदल स्टील के स्टाफ से मुलाकात की ।