गुरुकुल  इंग्लिश मीडियम विद्यालय मर्दापाल नवीन भवन का हुआ उद्घाटन

कोण्डागांव.
कोण्डागांव जिला के उप तहसील मर्दापाल में गुरुकुल  इंग्लिश मीडियम विद्यालय मर्दापाल में रविवार को नवीन भवन का उद्गाटन हुआ सम्पन्न ।जिसमें  बाबा साहब सेवा संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की विशेष उपस्थिति में तथा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोंडागांव के मुख्यप्रबंधक  सुदिप कोलहारकर के अध्यक्षता  में  विद्यालय प्रांगण में पीता काटकर तथा गौतम बुद्ध  बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर परित्राण पाठ किया गया। विद्यालय के बच्चों को नवनिर्मित भवन का उदघाटन के अवसर पर बच्चों व उपस्थित जन समूह को अतिथियों के द्वारा बधाई दी गई जिसमें शाला प्रवेश कार्यक्रम में  अतिथि बाबा साहब सेवा संस्था के सदस्यों के द्वारा बालक बालिकाओं को कापी, पहाड़ा ,पेंसिल वितरण किया गया। जिसमें संस्था के संरक्षक  तिलक पांडे, जगदीश महेशकर, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह मंडावी, सचिव रमेश पोयम, हरी लाल मंडावी,देवानंद चौरे, दीपामाला चौरे, तिष्या ताई, तथ्य शील चौरे, पी पी गोडानें,मंगला गोंडाने, निखिल गोंडाने, विवेक गोडाने, पुष्पा महेश्कर, सुदिप कोलहारकर, हर्षि  कोलहारकर, स्थानीय  ईश्वर कोर्राम, कालेन्द्र कोर्राम, लक्ष्मण मानीकपुरी,रमेश , आशाराम नेताम, बबीता कोसले, हरिशंकर कोसले  एवं अन्य पालक गण व बच्चे उपस्थित रहे।