हरसंभव फाउंडेशन ने दिव्यांग मूक बधिर के विवाह मे दिया उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान

रायपुर,

हरसंभव फाउंडेशन के द्वारा मूक बधिर दिव्यांग मीनाक्षी के विवाह मे उपहार स्वरूप दिया गया पूरी गृहस्थी का सामान हरसंभव फाउंडेशन के सदस्यों के प्रयास से सामूहिक रूप में दिया गया उन्होने उपहार के रूप में रेफ्रिजरेटर, डबल बेड बॉक्स पलंग, फुल साइज अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, साड़ी पेटीकोट ,कुकर-बर्तन, दूल्हे के लिए कपड़ा, सुहाग की सामग्री स्टील ड्रम 10 लीटर का एवं और भी जरूरत की चीजे उपहार में दी। हर संभव फाउंडेशन ऐसे ही कई सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में भरपूर सहयोग के लिए प्रयासरत रहकर पूर्ण सहयोग तन मन धन से करने के लिए सभी ग्रुप के महिलाएं तत्पर रहते हैं

हर संभव फाउंडेशन की अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया सभी सदस्यों के प्रयास से एक मूक बधिर बच्ची के गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया है किंतु इसमें सबसे बड़ा सहयोग रक्षा राजपूत जी वृंदावन के द्वारा किया गया एवं प्रियंका पांडे ममता त्रिपाठी ईरा पंत ममता बढ़गईंया नीलू वर्मा नीता तंखिवाले किरण शुक्ला रिंकू देवी रितु पांडेय आरती दुबे मंजू मिश्रा सोनल राजेश शर्मा रानू पांडेय ममता गुप्ता पुष्पलता त्रिपाठी आदि सभी के सहयोग से दिया गया