रायपुर के लोहा कारोबारियों से करोड़ों का धोखाखड़ी करने वाले 01आरोपी की गिरफ्तारी

समता कॉलोनी स्थित एसएम शॉप द्वारा शहर के व्यापारियों से करोड़ों का माल लेकर भुगतान ना कर की गई है धोखाधड़ी, थाना आजाद चौक में एसएम शॉप के निदेशक स्वप्निल मित्तल व अन्य के खिलाफ पंजीबद्ध है धोखाधड़ी का अपराध ,विवेचना में स्वप्निल मित्तल के सहयोगी संतोष उर्फ बंटी शाहू नागपुर के व्यापारी को धोखाधड़ी व षड्यंत्र में सहयोगी पाए जाने पर किया गया गिरफ्तार आरोपी संतोष उर्फ बंटी शाहू के विरुद्ध नागपुर में भी पंजीबद्ध है कई अपराधिक मामले

Raipur.

मामले इस प्रकार है कि थाना क्षेत्र आजाद चौक में संचालित एस.एम. शॉप के निदेशक स्वप्निल मित्तल व निदेशकगण के द्वारा शहर के व्यापारियों से लोहा टीएमटी सरिया का भारी मात्रा में क्रय किया गया तथा उक्त माल को बेचकर व्यापारियों को भुगतान ना कर धोखाधड़ी कर एसएम शॉप के निदेशक स्वप्निल मित्तल व अन्य सहयोगी फरार हो गए।

इस संबंध में थाना आजाद चौक में एसएम शॉप के निदेशकों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त प्रकरण की विवेचना में एसएम शॉप के निदेशक स्वप्निल मित्तल के व्यापारिक सहयोगी व परिचित नागपुर के लोहा व्यापारी संतोष उर्फ बंटी साहू से प्रकरण में उनकी संलिप्तता पाए जाने पर सघन पूछताछ की गई पूछताछ में उनके द्वारा एसएम शॉप के निदेशक स्वप्निल मित्तल के साथ मिलकर भारी मात्रा में लोहा टीएमटी सरिया खरीदने तथा उसका भुगतान ना करने में स्वप्निक मित्तल का सहयोग करने के धोखाधड़ी के इस षड्यंत्र में सहयोगी पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।

प्रकरण में उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर प्रकरण में अन्य उपयोगी आवश्यक जानकारी हेतु दो दिवस के पुलिस रिमांड हेतु आवेदन किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा दो दिवस का पुलिस रिमांड प्रदान किया गया, प्रकरण में अन्य आरोपियों की पता तलाश तथा विवेचना जारी है।