Misssion Rahul Succeeded : मिशन “राहुल” चट्टानी इरादों  से जिन्दगी जीती…..101 घंटे से ज़्यादा समय तक बोरवेल में फंसा रहा

जांजगीर-चाम्पा  

Misssion Rahul Succeeded  : राहुल ने जिंदगी की जंग जीत लिया है, सूत्रों के मुताबिक वह फिलहाल सुरक्षित है।  वह 101 घंटे से ज़्यादा समय तक बोरवेल में फंसा रहा ।

जांजगीर-चाम्पा जिले के पिहरीद में बोरेवेल के लिए किए गए गड्ढे में गिरे 10 वर्षीय राहुल साहू का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर मासूम राहुल के रेस्क्यू के लिए बीते 101 घंटे से भी अधिक समय से घटनास्थल पर जिला कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के 500 से अधिक अधिकारियों की टीम मौजूद है। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में अत्याधुनिक मशीनों और वाहनों का इस्तेमाल किया गया ।

राहुल के सूरक्षित बाहर निकल आने के बाद शासन एवं प्रशासन ने अब कहीं जाकर  राहत की सांस ली ।   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल की स्थिति पर पल पल की जानकारी ले रहे थे। राहुल को बाहर निकालने पिछले 03 दिनों से राहुल साहू के रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर 4 आईएएस, 2 आईपीएस, 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 4 एसडीओपी, 5 तहसीलदार, 8 टीआई व 120 पुलिसकर्मियों के साथ ईई (पीडब्ल्यूडी), ईई (पीएचई), सीएमएचओ, 1 सहायक खनिज अधिकारी, एनडीआरएफ के 32 अधिकारी-कर्मचारी, एसडीआरएफ से 15 अधिकारी-कर्मचारी, होमगार्ड्स मौके पर मौजूद हैं। वहीं भारतीय सेना से मेजर गौतम सूरी के साथ 4 सदस्यीय टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते राहुल को बिलासपुर लाया जाएगा। उसे अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया जाएगा।  माता-पिता उसके साथ होंगे।

राहुल 10 जून को बोरवेल के खुले होल में जा गिरा था। गिरा वह करीब 60 फुट गहरा था। बोरवेल में बच्चों के गिरने की अब तक जितनी घटनाएं हुई हैं उनमें इस घटना को सबसे अधिक समय तक चलने वाला आपरेशन माना गया है। गड्ढे के आसपास चट्टानें थीं।

राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन के अंतिम चरण के खत्म होने का समय आ गया है। जांजगीर से सूचना मिल रही है कि चट्टानों को हटाने के बाद अब बचाव दल बोरवेल तक पहुंच गया है और राहुल नज़र आने लगा है।

सीएम भूपेश बघेल टिवटी कर कहा – माना कि चुनौती बड़ी थी हमारी टीम भी कहाँ शांत खड़ी थी रास्ते अगर चट्टानी थे तो इरादे हमारे फौलादी थे सभी की दुआओं और रेस्क्यू टीम के अथक, समर्पित प्रयासों से राहुल साहू को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। वह जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हो, ऐसी हमारी कामना है।

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए राहुल अपने माता-पिता संग ग्रीन कॉरिडोर से बिलासपुर के लिए रवाना