बस्तर के चित्रकोट में बॉलीवुड फ़िल्म की शूटिंग

बस्तर

बस्तर के चित्रकोट वॉटरफ़ॉल (मिनी नीयागरा) पर चल रही है बॉलीवुड फ़िल्म की शूटिंग,बस्तर में पर्यटन के लिए यह अच्छी ख़बर है. फ़िल्म का नाम अभी नहीं बताये।

 छत्तीसगढ़ में ऐेसी खूबसूरत, हरी-भरी वादियों, झील-झरनों की कमी नहीं है जो देश-विदेश के लोकेशन्स को टक्कर दे सके। बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात जब पूरी रवानी में होता है तो विश्वप्रसिद्ध नियाग्रा फाल की याद दिला देता है। यहां का तीरथगढ़ फॉल, कुटुमसर की गुफाएं, दंतेवाड़ा की घाटियां, ढोलकाल की पहाड़ियां और अनदेखे कई झरने ऐेसे हैं जो सभी तरह की फिल्मों के लिए परफेक्ट लोकेशन हो सकते हैं।

कवर्धा का चिल्फी, भोरमदेव, सूपखार के जंगल, मुंगेली का अचानकमार टाइगर रिजर्व, सरगुजा का मैनपाट, कोरिया का अमृतधारा जलप्रपात, प्रदेश के कई जिलों से गुजरती महानदी का विशाल रेतीला पाट, इंद्रावती नदी के किनारे, अमरकंटक से लगे हुए घने जंगल जैसे अनगिनत स्थान यहां मौजूद है। बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशकों की  ध्यान गया और अब एक बॉलीवुड फ़िल्म की शूटिंग चल रही है.

इसके पहले बिग बजट की फ़िल्म बाहुबली की कुछ दृश्य की शूटिंग होना था सुरक्षा के चलते यहां शूटिंग को दूसरे स्थान पर फिल्माया गया।