मुंबई
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) का बयान सामने आया है। उन्होंने सभी हिंदू भाई-बहनों के लिए लिखे पत्र के माध्यम से ये संदेश दिया है कि जिस मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर तेजी के साथ बज रहे हैं, उसके ठीक सामने 4 मई को हनुमान चालीसा के लिए लाउडस्पीकर लगाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
राज (Raj Thackeray) ने कहा, ‘इसके अलावा 100 नंबर पर कॉल करें और पुलिस को बताएं कि इससे हमें तकलीफ हो रही है। इसके अलावा इस बात की शिकायत भी करें और इलाके के लोगों के बीच में जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाएं। उस हस्ताक्षर अभियान के जरिए जितना कलेक्शन होता है, उतने डॉक्यूमेंट पुलिस स्टेशन में शिकायत के तौर पर जमा करें।’
उन्होंने कहा, ‘जिन मस्जिदों ने लाउडस्पीकर उतार दिया है, उनको किसी भी तरीके से कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए, इस बात का ध्यान रखें।’
राज ने बाला साहेब के स्टैंड को लेकर उद्धव पर साधा निशाना
राज ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से निवेदन है कि वह इस पर फैसला करें कि क्या वह हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की जो मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर उतारने की भूमिका थी, उस पर कायम रहेंगे या शरद पवार के साथ जाएंगे।’














