COVID-19 Updates: CG में 5625,रायपुर में 1547 और दुर्ग में 796 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि, वहीं 5364 मरीज़ डिस्चार्ज हुए, 09 लोगों की मौत

रायपुर,

छत्तीसगढ़ में आज 5625 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 09 मरीज की मौत हुई है। वहीं 5364 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। बता दें कि आज 54 हजार 600 टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 32021 हो गई है। जिसमें 5625 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 10.30 प्रतिशत पर पहुंच गई है, रायपुर में कोरोना के 1547 नए मरीजों की पुष्टि की गई।