बिरगांव में भाजपा पार्षद दल ने किया महापौर – सभापति के शपथ ग्रहण का बहिष्कार

रायपुर

बिरगांव में महापौर- सभापति शपथ ग्रहण समारोह के आमंत्रण कार्ड में क्षेत्रीय सांसद  सुनील सोनी  का नाम ना होने को भाजपा पार्षद दल ने सांसद का अपमान बताते हुए समारोह का बहिष्कार कर दिया।

भाजपा पार्षद दल ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह कांग्रेस का नहीं बिरगांव नगर निगम का था और शिष्टाचार के नाते रायपुर सांसद सुनील सोनी का आमंत्रण पत्र में नाम होना चाहिए था। परंतु कांग्रेसी नेताओं ने अहंकार में शिष्टाचार का भी पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि पूत के पांव पालने में ही दिखाई दे रहे हैं यह निगम सरकार भविष्य में कैसे कार्य करेगी अभी से समझ में आ रहा है । अतः पार्षद दल ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर दिया।
भाजपा पार्षद दल में ओमप्रकाश साहू ,पतिराम साहू,खेमलाल साहू,होरीलाल देवांगन,केहरू साहू,धरमीन पुनाराम साहू,शकुन डेविड साहू,ज्ञानेश्वरी मिर्झा,गोदावरी साहू,बिसवंतीन धनेश जोगी उपस्थित थे।