इंतजार हुआ खत्म, 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगा कोविड टीका जिले के 25 केंद्रों में लगाए गये

जगदलपुर.

बच्चों को लगने वाला वैक्सीन का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। इसके तहत बस्तर जिले में भी 15 से 18 साल के बच्चों को सुरक्षा का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे बच्चे खुशी से अपने बारी का इंतजार कर वैक्सीन लगवाते रहे। पहले दिन में कुल 2,556 लाभार्थियों को टीके लगाए गए। जिले में 25 टीकाकरण केंद्र बनाये गए है जिसमें जगदलपुर के 5 शहरी और 5 ग्रामीण इलाके है।  WhatsApp Image 2022 01 03 at 7.31.32 PM

जिला टीकाकरण अधिकारी सी.आर.मैत्री ने बताया, ” आज 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाना प्रारंभ कर दिया गया है। वैक्सीन लगवाने वालों में बड़ों से ज्यादा बच्चे अधिक उत्साहित थे। टीका लगाने के बाद बच्चों को कुछ देर तक अंडर ओर्ब्जवेशन रखा जा रहा है। बच्चों को भी बड़ों की तरह ही वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले के हर ब्लॉक में बच्चों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्थाएं की गई है। शुरुआती चरण में कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए तय 25 केन्द्र पर टीकाकरण किया जा रहा है।‘’

17 साल की कक्षा 11वीं के छात्र लव टण्डन टीका लगवाने के बाद बेहद खुश नजर आये। उनका कहना था कोरोना से बचाव के लिए अब उन्हें सुरक्षा कवच मिल गया है। स्कूल में पहले भी अलग-अलग प्रकार के टीके लगाए जाते थे लेकिन कोविड का टीका लगवाने जैसी उत्साह पहले नही थी। “घर में सभी बड़े लोगो ने टीका लगवा लिया है, ऐसे में अब मैं भी गर्व से कह सकता हूँ कि मैंने अपनी जिम्मेदारी निभाई और पहले दिन ही टीका लगवाया।‘’

16 वर्षीय 11वीं कक्षा की प्राची ने बताया, ” अपने घर में मैं अकेली ही वैक्सीन के बिना रह गई थी। मगर अब मुझे भी वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। कोरोना टीके को लेकर मेरे मन में शुरू-शुरू में बहुत डर था जैसे बुखार होगा, हाथ में दर्द भी रहेगा क्योंकि पहले इन सब बातों को बहुत ज्यादा सुना था मगर आज जब वैक्सीन लगी तो मुझे अहसास भी नहीं हुआ। ‘’

कोरोना टीकाकरण के अगले चरण में बस्तर जिले के 15 से 18 वर्ष के जिले के कुल 52,152 किशोरों का टीकाकरण किया जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें बकावंड विकास खण्ड के 7993, बास्तानार के 2022, बस्तर के 9665, दरभा के 2632, लोहण्डीगुड़ा के 3614, तोकापाल के 3644 जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र के 7048 और जगदलपुर शहरी क्षेत्र के 15534 किशोर-किशोरियों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जा रहा।

25 केन्द्रों में लग रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीके

जगदलपुर के 5 शहरी केंद्र- भगत सिंह हाई स्कूल, कन्या हाई स्कूल क्रमांक 2, धरमपुरा हाई स्कूल, निर्मल विद्यालय, विद्या ज्योति स्कूल। 5 ग्रामीण केंद्र- हाई स्कूल कुरन्दी, हाई स्कूल नानगुर, हाई स्कूल मड़पाल, हाई स्कूल आड़ावाल, हाई स्कूल नगरनार। इसके अलावा बस्तर ब्लॉक वे 4 केंद्र, बकावण्ड ब्लॉक के 3 केंद्र, दरभा,बास्तानार,तोकापाल व लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक में 2-2केंद्र बनाये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here