रायपुर
अविनाश ग्रुप के प्रोजेक्ट में ग्राहकों को घर खरीदने पर उपहार स्वरूप मिल रहा है, बेसिक जरूरतों के सामान का
पैकेज जैसे टीवी, फ्रीज,वासिंग मशीन, ओवन आदि। कंपनी ने हैप्पी होम का यह आफर ग्राहकों के फेस्टिवल सीजन में होने वाली खरीदारी को ध्यान में रखकर दिया है, ज्यादातर लोग फेस्टिवल सीजन में टीवी, फ्रिज, वासिंग मशीन
आदि की खरीदी करते ही हैं, नए घर की खरीदी के साथ यह सब सामान एकमुश्त मिलने से ग्राहक पर अतिरिक्त बजट का भार नही पड़ेगा और बड़ी राहत मिलेगी।
यह आफर फेस्टिवल सीजन में सीमित समय के लिए है, जिस वजह से ग्राहक अपने निर्धारित समय से पहले घर लेने के संपर्क कर रहे हैं। कंपनी ने इसके पूर्व एक्टिवा फ्री का आफर भी दिया था, रियल एस्टेट क्षेत्र में विश्वशनियता के साथ साथ कंपनी का यह आफर सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र बन गया है। ज्ञात हो कि आफर की जानकारी एवं इसका लाभ लेने के लिए आप अविनाश ग्रुप के मनचाहे प्रोजेक्ट में विजिट कर सकते हैं।