सिकलीगर हुनरमंद है इनके विकास का प्रस्ताव तैयार करें – गृह मंत्री डॉ. मिश्र गृह मंत्री ने पुलिस विभाग के साथ की बैठक

 खरगौन

प्रदेश के गृह जेल और संसदीय कार्यमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि सिकलीगर समाज मे अच्छे कारीगर है। इनके विकास के लिए पुलिस विभाग अच्छा प्रस्ताव तैयार करे। इनके हुनर को समझते हुए कोई रूपरेखा तैयार की जाए जिससे इस समाज का परिपक्व विकास कर सके। डॉ. मिश्र शुक्रवार को खरगोन जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने स्वागत पश्चात जिले का परिचय देते हुए जिले में विभाग की संभावित चुनोतियो के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक चौहान ने

Z

जिले में वर्तमान स्थितियों को लेकर भी जानकारी से अवगत कराया। बैठक के दौरान आईजी हारिनारायना चारी, डीआईजी तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया,जितेंद्र सिंह पंवार सहित जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

चारों थानों का किया लोकार्पण

बैठक से पूर्व गृहमंत्री डॉ. मिश्र ने जिले के चार नवनिर्मित थानों का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कंट्रोल पर विधिविधान के साथ ऊन, भगवानपुरा,करही और महेश्वर के थाने का लोकार्पण किया। इसके पष्चात गृहमंत्री डॉ. मिश्र नवग्रह मंदिर के दर्षन करने पहूंचे। यहां उन्होंने मंदिर का प्राचीन इतिहास और इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त की।