धार
मध्य प्रदेश के धार जिला ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व की बावड़ियों को पुराने स्वरूप में लौटाने किये जा रहे यह प्रयास सराहनीय और प्रेरक हैं। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए मैं धार जिला प्रशासन को बधाई देता हूं। आइये, हम सभी एकजुट होकर जल के शत्-प्रतिशत संरक्षण का संकल्प लें .
ऐतिहासिक पुरातात्विक महत्व की बावड़ियों के पुराने वैभव लौटाने के जतन कलेक्टर आलोक कुमार सिंह कहते हैं शुरुआती दौर में जिले की नौ बावड़ियों में कार्य शुरू,इन्हें दो माह में दुरुस्तकर देंगे।
जल है तो कल है!
ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व की बावड़ियों को पुराने स्वरूप में लौटाने किये जा रहे यह प्रयास सराहनीय और प्रेरक हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए मैं धार जिला प्रशासन को बधाई देता हूं।
आइये, हम सभी एकजुट होकर जल के शत्-प्रतिशत संरक्षण का संकल्प लें : CM https://t.co/HcJRdbxkLg
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) August 18, 2021