भोपाल
मध्य प्रदेश सरकार का दावा है कि बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है. सभी प्रभावितों को 6-6 हजार रुपये की राहत राशि मिलना शुरू हो गई है. प्रदेश में अभी तक बाढ़ पीड़ितों को 6 करोड़ 50 लाख रुपए बांटे जा चुके हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित श्योपुर जिले में अभी तक 6500 परिवारों को 3 करोड़ 25 लाख रुपए दिए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राहत-पुनर्वास कार्य में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह जानकारी ग्वालियर-चंबल में बाढ़ के हालात पर हुई बैठक में सामने आई. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाढ़ से जिसको भी नुकसान हुआ है, उसे राहत उपलब्ध कराई जाए. यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी अपात्र का नाम राहत और पुर्नवास कार्य में न जुड़े। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा. राजस्व, पंचायत और कृषि विभाग की संयुक्त टीम और क्राइसेस मैंनेजमेंट कमेटी के सदस्य मिल कर बाढ़ प्रभावितों का सर्वे करें. सूची को अंतिम रूप देकर सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित किया जाए और इसमें आ रहे दावे-आपत्तियों की सुनवाई हो.
विज्ञापन
ग्वालियर चंबल में बाढ़ के हालात पर हुई इस समीक्षा बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए. बिजली व्यवस्था की स्थापना, खाद्य सामग्री की आपूर्ति, अधोसंरचना को फिर से स्थापित करने, नुकसान हुई फसलों के आकलन, गिर गए घरों के सर्वे के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाए. जो गांव हर साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं, उन्हे ऊंचे स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा. जिन परिवारों के मकान बाढ़ से प्रभावित हुए हैं उनके लिए नए आवास ऊंचे स्थानों पर ही मंजूर किए जाएंगे.
बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअली शामिल हुए. प्रदेश में बाढ़ के लिए गठित टास्क फोर्स के सदस्य, जिलों के प्रभारी मंत्री तथा क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियां भी बैठक में वर्चुअली शामिल हुईं. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे थे. मुख्यमंत्री ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना, श्योपुर, भिंड और विदिशा के अधिकारियों तथा क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों से चर्चा की.















