अकलतरा
ग्राम पंचायत पोडी दल्हा जनपद पंचायत अकलतरा के पेशनधारियो को कई माह बीत जाने के बाद भी पेंशन अब तक अप्राप्त है जबकि हितग्राहियों के पेंशन की राशि नवम्बर 2020 से ही ग्राम पंचायत पोडी दल्हा के खाते मे भेजी जा चुकी है ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायतों पोडी दल्हा के पेंशन हितग्राहियों के खाते नवम्बर माह से सूखे मे चल रहे है जबकि शासन द्वारा पेंशन की समस्त राशि ग्राम पंचायत के खाते मे भेजी जा चुकी है । पोडी दल्हा के उपसरपंच जावेद खान ने इस बारे मे पूछे जाने पर बताया कि पेंशन की राशि ग्राम पंचायत के खाते मे आ चुकी है और मैने जगदीश भारद्वाज सचिव ग्राम पंचायत पोडी से आग्रह भी किया कि पेंशन की राशि हितग्राहियों के उनके खाते मे जमा कर दीजिए परंतु सचिव द्वारा अब तक पेंशन की राशि खाते मे जमा नही की गयी है । लगभग 34 हितग्राही है जो विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त होती है ।और इनके खातो मे ग्राम पंचायत द्वारा पेशन की राशि डाली जाती है । परंतु पेशन की राशि नवंबर माह से आने के बाद अब जुलाई 2021 मे भी पेंशन की राशि हितग्राहियों के खातो मे नही जमा की गयी है ।
यह सभी जानते है कि विभिन्न प्रकार के पेंशन देकर शासन गरीब और जरूरत मंद लोगो को मदद पहुंचाती है जिससे जरूरत की चीजे जरूरत मंद ले सके । वैसे भी इस तरह के पेंशन की राशि 300-350 अत्यंत ही कम होती है परंतु सरपंच और सचिव उस पर भी अपनी नजर गडाये रहते है । ऐसी प्रवृत्ति ने चलते ही शासन की सारी योजनाओं का बंटाधार हुआ है और शासन की छवि आम जनता मे धूमिल हो रही है ।इस विषय मे पूछने के लिए जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा जब फोन से संर्पक करना चाहा तो सरपंच एवं सचिव फोन नही ही उठाया।
विदित हो कि शासन की ओर से पेंशनधारियों को पेंशन देने के लिए दो माध्यम बनाए गए हैं ।मुख्यमंत्री पेंशन योजना मे शासन सीधे हितग्राहियों को पेंशन की राशि भेजती है जिसे डी बी टी कहते है और दूसरा माध्यम ग्राम पंचायत है । इस माध्यम मे हितग्राहियों को ग्राम पंचायत द्वारा पेंशन की राशि खाते मे डाली जाती है । बताया जा रहा कि ग्राम पोडी दल्हा जनपद अकलतरा के दोनो प्रकार के हितग्राहियों की पेंशन राशि खाते मे पिछले कई महीनो से नही आ रही है । इस बात की शिकायत ग्राम पोडी दल्हा हितग्राही कचरा बाई साहू वार्ड नंबर 11 पेशन क्रमांक त्र त्र-स्-02203502 ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वेब के माध्यम से की थी । इस बाबत सी ई ओ जनपद पंचायत अकलतरा सत्यव्रत तिवारी ने वेब माध्यम से शिकायत के जवाब मे कहा था कि पेंशन की राशि हितग्राही के खाते मे जा रही है जबकि हितग्राहियों का कहना है कि लगभग साल भर से पेंशन नही मिल रहा है ।














