रैप के जरिए जानिए गुरुवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि आर्थिक तंगहाली से गुजर रहीं बीमार सविता अब रोजाना मौत की दुआ करती नजर आती हैं. इसके अलावा जमाई राजा फेम एक्टर रवि दुबे अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रवि ने कोविड रिकवरी के बाद एक महीने में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है.
पवित्र रिश्ता 2 में सुशांत की जगह शहीर निभा रहे मानव का रोल, बोले- मुझे लोग स्वीकार नहीं करेंगे…
शहीर ने कहा- मुझे बहुत से लोगों ने कहा कि क्या आप श्योर हैं कि ये कैरेक्टर करना चाहते हो? क्योंकि ये सुशांत सिंह राजपूत द्वारा निभाया गया पॉपुलर शो का लेजेंड्री कैरेक्टर है. लोग आप से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखेंगे. मैं वैसे भी इस बात को लेकर श्योर नहीं था कि मुझे ये शो करना चाहिए या नहीं.
सोशल मीडिया पर फैन पेज ने बूमेरैंग वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें दिशा परमार गुलाब के पत्तों संग खेलती नजर आ रही हैं. इसके अलावा एक फोटो में दिशा को उनका गर्ल गैंग किस देता नजर आ रहा है. हल्दी सेरेमनी के लिए राहुल वैद्य ने पीला कुर्ता और सफेद पायजामा पहना था.
'प्लीज मेरा गला घोंटकर मुझे मार दें' तंगी से परेशान एक्ट्रेस सविता बजाज की गुहार, कोई नहीं करता मदद
नदिया के पार, निशांत, नजराना, बेटा हो ऐसा जैसे 50 फिल्मों का हिस्सा रह चुकी सविता बजाज की हालत बहुत खराब है. आर्थिक तंगहाली से गुजर रहीं बीमार सविता अब रोजाना मौत की दुआ करती नजर आती हैं. उन्होंने डॉक्टर्स व स्टाफ से कई बार Mercy killing की भी दरख्वास्त की है.
पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोशी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी से शादी कर ली है. दोनों की शादी की पहली तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. कपल की शादी में जमकर धमाल हुआ.
कोविड से रिकवरी के बाद 1 महीने में रवि दुबे का ट्रांसफॉर्मेशन, Photos
जमाई राजा फेम एक्टर रवि दुबे अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रवि ने कोविड रिकवरी के बाद एक महीने में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है. उन्होंने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शेयर करते हुए फोटो भी शेयर की है.
इस मौके पर और भी कई सेलिब्रिटी मौजूद थे, जिसमें कैंब्रिज के ड्यूक और डचेस, प्रिंस विलियम और केट मिड्लटन भी रॉयल बॉक्स में मौजूद थे. अब इस इवेंट की कई फोटोज और वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस मान रहे हैं कि प्रियंका ने केट और प्रिंस विलियम की एंट्री पर जानबूझकर उन्हें इग्नोर किया और उनके लिए तालियां नहीं बजाईं. ऐसे में कई यूजर्स प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं और खुशी भी जता रहे हैं.
कृति सेनन ने मिमी के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन, बताया क्या थी डाइट
कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कृति मिमी के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वह कहती हैं- लक्ष्मण सर (मिमी के डायरेक्टर) ने मुझे कहा था मिमी मैं तुम्हारे चेहरे को देखकर यह विश्वास करना चाहता हूं कि तुम सही में प्रेग्नेंट हो.ल