श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के एक दूर-दराज पहाड़ी गांव में पहली बार बिजली पहुंची है। अपने जीवन में आए इस बदलाव से गांव वालों को लगता है कि अब उन्हें भी अपनी आगे की जिंदगी खुशी से जीने का मौका मिला है। वो उन सारी सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जो अबतक उनके लिए सिर्फ सुनने की बातें होती थीं। कोई अपने बच्चों की ऑनलाइन क्लास की संभावना से उत्साहित है तो कोई टीवी लगाकर दुनियाभर की बातों से वाकिफ होना चाहता है।
इन ग्रामीणों की अभी तक की तकलीफ का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह उजाले के लिए परंपरागत साधनों के इस्तेमाल के लिए तो मजबूर थे ही, मोबाइल रिचार्ज के लिए भी उन्हें 12 किलोमीटर पहाड़ी रास्ता तय करना पड़ता था। एक ही झटके में अब ये सारी सुविधा उनके घरों तक पहुंच गई हैं। अब हम भी मजे लेंगे… जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के कडोला गांव में पहली बार बिजली की बत्ती जली है।
यह वहां का आखिरी गांव था, जहां तक बिजली नहीं पहुंची थी। वहां केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंची है। अपने घरों में बिजली का बल्ब जलने से स्थानीय लोगों में खुशी का जो माहौल है उसे वो खुलकर जाहिर कर रहे हैं। एक स्थानीय ग्रामीण सद्दाम हुसैन ने कहा है, "हमें बहुत-बहुत खुशी है। फेफड़े खराब हो जाते थे। आंखें खराब हो जाती थीं। हमारे कमरे और कपड़े खराब हो जाते थे। आज लाइट आई तो हमें बड़ी खुशी है इस लाइट की। हमें तो नई जिंदगी आई है…हम अब टीवी लाएंगे…हम भी मजे लेंगे…… मोबाइल फोन, टेलीविजन और दूसरे बिजली के उपकरणों का और हमारे बच्चे भी ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे।। "