अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में कोरोना से हजारों लोगों की जानें गईं। अब तक लाखों मरीज मिले। मगर, 119 दिन बाद यहां राहत की बड़ी खबर आई। खबर यह कि, बीते 24 घंटों के दरम्यान कोरोना से प्रदेश में एक भी मौत दर्ज नहीं हुई। वहीं, नए कोरोना मरीज मिलने की दर भी काफी कम हो गई है। दूसरी लहर में यहां लगातार 10वें दिन एक दिन में 100 से कम नए मरीज पाए गए हैं। अब सिर्फ अहमदाबाद-सूरत में डबल डिजिट स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, गुजरात में बीते दिन महज 65 नए कोरोना मरीज ही मिले।
जिसमें से सूरत में बीते रोज 11 नए कोरोना मरीजों का पता चला। हालांकि, मंगलवार को यहां भी केस सिंगल डिजिट में थे। राज्य में बीते 28 जून को 96, 29 जून को 93, 30 जून को 90, 1 जुलाई को 84, 2 जुलाई को 80, 3 जुलाई को 76, 4 जुलाई को 70, 5 जुलाई को 62 और 6 जुलाई को 69 कोरोना मरीज मिले थे। वहीं, रिकवरी रेट भी 98.51 पर्सेंट हो गई है।