भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सहकारिता गतिविधियों के विस्तार के लिए केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय का गठन ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सहकार से समृद्धि का मंत्र दिया है। "बिना सहकार नहीं उद्धार" के मूल मंत्र को साकार करने में यह विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह बात सच है कि जहाँ सहकार है वहाँ समृद्धि है। सबका साथ और सबका विश्वास ही सहकारिता है। इस विभाग के गठन से नए क्षेत्रों में लोग साथ मिल कर, ऐसे नए कार्य प्रारंभ करेंगे जो लोगों को रोजगार भी देंगे और समृद्ध भी बनाएंगे। मध्यप्रदेश इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है।