पिछले साल मैथ्स की जीनियस ‘शकुंतला देवी’ का रोल निभाने के बाद विद्या बालन अब ‘शेरनी’ में बतौर फॉरेस्ट आॅफिसर के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को ‘न्यूटन’ फेम अमित मासुरकर ने डायरेक्?ट किया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर ही रीलीज होगी। इस मौके पर विद्या बालन ने खास बातचीत की और बताया कि यह फिल्म उस आम धारणा पर वार करती है कि औरत कैसे मर्दों वाले जॉब कर सकती है। ये उस तरह की ‘शेरनी’ है, जो दहाड़ती, गुर्राती और गरजती नहीं, सीधा बरसती है। मुझे याद नहीं है, पर यह फिल्म शायद डेढ़ साल पहले मेरे पास आई थी। दो साल पहले जब अमित मासुरकर मेरे पास आए थे। तब उन्होंने कहा था ये स्टोरी आइडिया आप पहले सुनिए अगर अच्छा लगे तो फिर इसका स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखूंगा। हमने पहले भी साथ में कई ऐड फिल्म्स किए हैं। मुझे वो आइडिया बहुत पसंद आया। हिंदी फिल्मों में जंगल बेस्ड कहानी कम होती हैं। अमित मासुरकर ने फिल्म ‘न्यूटन’ बनाई थी। वह जंगल में बेस्ड थी, मगर वह जंगल को लेकर नहीं थी। यह फिल्म जंगल को लेकर है। साथ ही अमित मासुरकर की कहानियों में इन्हेरेंट मैसेज भी होता है। वो एक यूनीक डायरेक्टर हैं। साथ ही मेरे पास जंगल की अनूठी दुनिया में काम करने का मौका भी था। ऐसे में, मैंने हामी भर दी। सच कहूं तो सटायर ही अमित का जॉनर है। ये बहुत सारी चीजों पर रौशनी डालता है। यह फिल्म उस आम धारणा पर वार करती है कि औरत कैसे मर्दों वाले जॉब में यानी फॉरेस्ट अफसर कैसे बन सकती है। ऐसी नौकरियों में तो मर्द यानी मुस्टंडे होने चाहिए। पुलिस डिपार्टमेंट में तो फिर भी महिलाओं की मौजूदगी एक्सेप्ट की जाने लगी है, मगर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में अब भी बहुत कुछ होना बाकी है। यहां तक कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को लेकर फिल्में भी बहुत कम ही बनी हैं। इस फिल्म में मेकर्स ने फीमेल फॉरेस्ट अफसरों के प्रति आम लोगों की धारणाओं को सामने रखा है। हमें फिल्म की शूटिंग के लिए एमपी टूरिज्म ने काफी मदद की। उन्होंने हमें काफी संसाधन मुहैया करवाए। वहां पर बस टायमिंग्स की रिस्ट्रिक्शंस थीं। आप जोर से चिल्ला नहीं सकते थे। आमतौर पर बाकी सेट पर शोर शराबा होता ही है। यहां सारे क्रू को बहुत सख्त निर्देश दिए गए थे और सभी ने उसका पालन किया। इस वजह से हम टाइम पर शूटिंग पूरी भी कर सके। शूटिंग के समय हमारा पाला जानवरों से नहीं पड़ा। हां, बस लंच टाइम पर न जाने कहां से बंदर आ जाया करते थे। एक सीन में हम लोग समोसे खा रहे थे। न जाने वहां पर कहां से बंदरों की टोली आ गई। हालांकि वो हमारे चले जाने का इंतजार करते रहे और शूट में उन्होंने खलल नहीं डाली। हमारे जाते ही उन्होंने सारे समोसे सफाचट कर दिए। आदिवासियों के साथ इंटरैक्शन तो नहीं हुआ। पर गांव वालों के साथ जरूर हुआ। उनकी समझ काफी निराली होती है। बड़े उत्साह के साथ वो बताया करते थे कि फलां कौन सा पत्ता है? ये जड़ी बूटी है, वो जहर है। अच्छा इस पेड़ पर निशान है। ये जरूर लेपर्ड के होंगे। हमेशा, यह इंसानी फितरत है एक-दूसरे को जज करना। आज भी औरतों को दोगुना जज किया जाता है। इसने कैसे कपड़े पहने हैं, लिपिस्टिक कम लगाई हैं, ये फॉरेस्ट आॅफिसर कैसे बन सकती है? दरअसल इस टॉपिक पर बात तो बहुत हो रही, मगर नतीजे कम ही आए हैं। अभी भी इस पर बहुत काम होना बाकी है।
RECENT NEWS
केवल रिपोर्ट पर निर्भर न रहें, निचले स्तर पर जाकर योजनाओें का क्रियान्वयन देखें...
रायपुर: Pradhan Mantri Janman Yojana: राज्यपाल रमेन डेका ने आज राजभवन में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के क्रियान्वयन की प्रगति...
मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, भारी बारिश में रनवे से फिसला एअर इंडिया का...
मुंबई ,21 जुलाई । Air India plane now : सोमवार सुबह मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर एक बड़ा हादसा हुआ, जब...
राज्यपाल डेका ने जनमन योजना की समीक्षा की; जमीनी स्तर पर निगरानी के निर्देश
रायपुर, 21 जुलाई PM Janman Yojana now : राज्यपाल रमेन डेका ने राजभवन में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (प्रधानमंत्री जनमन योजना) के क्रियान्वयन...
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान शासन की पहली प्राथमिकता, प्रभावी कार्ययोजना बनाकर करें कामः आयुक्त...
रायपुर: Malaria Free Bastar: स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिला अस्पताल सुकमा के सभाकक्ष में आयुक्त सह संचालक...
भारत से अलास्का तक… आधी रात को कांपी धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके
नई दिल्ली, 21 जुलाई । Earthquake Today now : भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप...