गेहूं से भरी लोडिंग पलटी, पांच की मौत, पांच घायल

ग्वालियर
 ग्वालियर झांसी हाइवे पर जौरासी के पास गेहूं से भरी लोडिंग पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 5 लोग घायल हो गए हैं। लोडिंग वाहन में गेहूं के कट्टे भरे हुए थे और उस में लोग भी सवार थे। अनियंत्रित होने से लोडिंग वाहन पलट गया और हादसे का सबब बन गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया। मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। जिनमें दो बच्चे हैं।

बुधवार सुबह विक्की फैक्ट्री के पास उन्हें यह लोडिंग खाली करनी थी। चालक नरवर से ही गाड़ी को हवा से बातें करा रहा था। सुबह जब लोडिंग ग्वालियर-झांसी हाईवे पर जौरासी घाटी से गुजर रही थी तभी अचानक चालक की झपकी लगी, 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही लोडिंग अचानक बेकाबू हो गई। लोडिंग हवा में लहराते हुए किसी खिलौने की तरह तीन गुलाटी खाते हुए पलट गई। लोडिंग में गेहूं की बोरियों के ऊपर बैठकर सफर कर रहे परिवार उसके नीचे कुचल गए। कुछ उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरे।

हादसे में 6 साल और 12 साल के दो बच्चों सहित 5 की मौत हुई है, जबकि 5 घायल हैं। मृतकों में 4 एक ही परिवार के हैं। घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, साथ ही घायलों को गाड़ी से निकालना शुरू किया। इसके बाद पुलिस पहुंची और अन्य वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इनकी हुई मौत

हादसे में नयागांव ग्वालियर निवासी 40 वर्षीय गोविंद दास साहू पुत्र मोतीराम साहू, 35 वर्षीय सीमा पत्नी लाखन सिंह निवासी नयागांव, सीमा का 12 साल का बेटा कान्हा, 6 साल की बेटी संतोषी, 18 साल की बेटी सपना की मौत की पुष्टि अभी तक हो गई है।