नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में आज उन्होंने कहा कि किसी में कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे जल्दी से आइसोलेट किया सके, इसके लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा करने की जरूरत है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आईसीएमआर डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने कहा है कि एंटीजन टेस्ट बढ़ाए जाने की जरूरत है। घर पर ही कोविड टेस्ट की सुविधा को लेकर उन्होंने बताया कि होम टेस्टिंग के लिए एक कंपनी का आवेदन मिल चुका है, वहीं तीन कंपनियां पाइपलाइन में हैं। अगले हफ्ते ये तीन कंपनी भी हमारे पास होंगी।
डॉ बलराम भार्गव ने घर में कोविड टेस्ट के बारे में बताते हुए कहा कि इसे चार स्टेप में किया जा सकता है। पहला- आप मेडिकल स्टोर से टेस्ट किट खरीदें। दूसरा- मोबाइल ऐप डाउनलोड करें, रजिस्टर करें और यूजर मैनुअल पढ़ें। तीसरा- घर पर ही टेस्ट करें। इसके बाद स्टेप 4 में फोटो लेकर मोबाइल पर अपलोड करें, इसके बाद रिजल्ट आ जाएगा। अगले 3-4 दिनों के भीतर यह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। डॉ भार्गव ने कहा कि हमारा लक्ष्य कोरोना टेस्ट इस महीने के अंत तक 25 लाख टेस्ट और जून के अंत तक 45 लाख टेस्ट करने का है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी है कि देशभर में 3 मई को सक्रिय मामले 17.13 फीसदी थे, वे अब 12.1 प्रतिशत रह गए हैं। रिकवरी रेट 81.7 से बढ़कर 86.7 फी सदी हो गई है। पिछले 10 दिनों में सक्रिय मामलों और रिकवर मामलों की तुलना करें तो 10 में से 9 दिनों को रिकवर मामले ज्यादा दर्ज किए गए। देश के कुल सक्रिय मामलों का 69 फीसदी सिर्फ 8 राज्यों में हैं। 21 राज्य ऐसे हैं जहां रोजाना रिकवर मामलों की संख्या नए मामलों से ज्यादा है। वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अब तक पूरे देश में करीब 18 करोड कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है। इसमें 18-44 साल के बीच के लोगों को अब तक लगभग 70 लाख खुराकें दी गई हैं।













