चंडीगढ़ में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, तमिलनाडु Govt ने बताया अधिसूचित रोग  

नई दिल्ली
कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस ने भी डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है। देश के कई राज्यों जैसे असम, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और पंजाब ने इसे महामारी घोषित कर दिया है तो वहीं गुरुवार देर रात चंडीगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट और तमिलनाडु सरकार ने भी ब्लैक फंगस यानी म्यूकॉर्माइकोसिस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। चंडीगढ़ प्रशासन ने ब्लैक फंगस को एपिडेमिक में शामिल कर दिया है।   तो वहीं तमिलनाडु सरकार ने 9 लोगों के ब्लैक फंगस से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे एक अधिसूचित रोग घोषित किया है। जिससे कि ऐसे मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो सके और समुचित इलाज हो सके। ब्लैक फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ता जा रहा मालूम हो कि इंडिया में म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ता जा रहा है। 

देश भर के कई राज्यों से कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों में ब्लैक फंगस पाया गया है। महाराष्ट्र में इस इंफेक्शन से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी भी 1500 मरीज इससे संक्रमित हैं। जबकि राजस्थान में ब्लैक फंगस के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं हरियाणा, गुजरात, ओडिशा और पंजाब में भी इसके मरीज बढ़ते जा रहे हैं। क्या है ब्लैक फंगस? ब्लैक फंगस का वैज्ञानिक नाम है म्यूकोरमाइकोसिस है, जो कि रेयर फंगल इंफेक्शन है, ये डायबिटीज मरीजों के लिए ज्यादा खतरनाक है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कोरोना महामारी के दौरान इसके केस बहुत देखने को मिल रहे हैं जिसका सबसे बड़ा कारण है कोविड के मरीजों पर स्टेरॉयड्स का ज्यादा इस्तेमाल, इसका असर आंखों पर बहुत ज्यादा होता है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here