बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने शादी करने से पहले ही 1995 में पूजा और छाया नाम की दो बेटियों को गोद लिया था। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी। रवीना कानूनी तौर पर सिर्फ 22 साल में मां बन गई थी। गोद लेते समय उनकी बड़ी बेटी की उम्र 11 साल थी। वो अपनी बेटी से महज 11 साल ही बड़ी हैं। आज के समय में रवीना की दोनों बेटियां मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। 46 साल की रवीना अब नानी भी बन चुकी हैं। रवीना की बेटी छाया का एक बेटा है। हाल ही में रवीना टंडन ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से इंटरव्यू में अपने नानी बनने और अन्य चीजों पर बात की। उन्होंने कहा वैसे जब भी नानी शब्द आता है, तो दिमाग में यही छवि उभरती है कि आप 70-80 साल के हैं। जब मैं अपनी लड़कियों को लेकर आई थी, तब मैं 22 साल की थी और मेरी बड़ी बेटी छाया 11 की। इसलिए वो मेरे लिए एक दोस्त की तरह है। हां रिश्ते में मैं उसकी मां और उसके बच्चों की नानी हूं। पूजा और छाया को गोद लेने का फैसला रवीना ने खुद लिया था। उन्होंने 1994 में ही इस बारे में सोचना शुरू कर दिया था। उस समय उनकी फिल्म ‘मोहरा’ रिलीज नहीं हुई थी। रवीना और उनकी मां अक्सर वीकेंड पर आशा सदन जाते थे। यह एक अनाथालय है। यहां उन्होंने देखा कि बच्चियों के गार्जियन उनका ठीक से खयाल नहीं रखते थे। इसके बाद वो छाया और पूजा को अपने साथ घर ले आईं। शुरूआत में बहुत से लोगों ने नेगेटिव बातें की थीं। रवीना ने किसी की नहीं सुनी। उनके पति और ससुराल वालों ने भी पूजा और छाया को भरपूर प्यार दिया। आज दोनों बेटियों की शादी हो गई है और वो नानी भी बन गई हैं। रवीना ने पूजा को अच्छी परवरिश और शिक्षा दी, जिसकी वजह से आज वो इवेंट डिजाइनर हैं। वहीं छाया एक एयर होस्टेस हैं। साल 2004 में रवीना ने बिजनसमैन और डिस्ट्रिब्यूटर अनिल थडानी से शादी की। रवीना ने 2005 में बेटी राशा और 2008 में बेटे रणबीरवर्धन को जन्म दिया। रवीना ने साल 1991 में सलमान खान के अपोजिट फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से बॉलीवुड में डेब्?यू किया था। इसके बाद उन्होंने 1994 में ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’ और ‘लाडला’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया।
RECENT NEWS
‘बिहान’ से महिलाओं को मिली नई उड़ान, आर्थिक मजबूती और सामाजिक बदलाव की बनीं...
रायपुर; 22 जुलाई । Women flight now : परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों, अगर इरादे मजबूत हों तो हर मुश्किल आसान बन जाती है।...
अडानी और भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी, आर्थिक लूट के खिलाफ...
रायपुर,22 जुलाई । Blockade against Adani now : छत्तीसगढ़ में जल, जंगल और जमीन को लेकर राजनीतिक संग्राम तेज हो गया है। अडानी समूह पर...
“पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर को मिला राष्ट्रीय दायित्व, बने अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा...
रायपुर,22 जुलाई । Poonam Chandrakar now : अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री पूनम चंद्राकर...
हथबंद की ज्योति बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल, बिहान योजना से बदली ज़िंदगी
रायपुर: Bihan Yojna: ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में चलाई जा रही बिहान योजना से बलौदाबाजार के ग्राम हथबंद की ...
वनमंत्री कश्यप ने पौष्टिक नाश्ता योजना शुरू किया; भाटपाल की बदलेगी तस्वीर; ₹1.87 करोड़...
नारायणपुर, 22 जुलाई । Nutritious Food Now : वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर जिले के भाटपाल में “पौष्टिक आहार...