Ajit Pawar Died: महाराष्ट्र के बारामती जिले से बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, बारामती में राज्य के डिप्टी सीएम और NCP के प्रमुख अजित पवार का विमान क्रैश हो गया है।
आज बारामती में अजित पवार की सभा होने वाली थी। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, बारामती में लैंडिंग के वक्त अजित पवार का प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे को लेकर अधिका जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है .
Ajit Pawar Died: अजित पवार का निधन
विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, तीन अन्य के निधन की जानकारी सामने आई है। अधिकारियों ने बताया है कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और तीन अन्य लोगों का बुधवार सुबह पुणे जिले में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से निधन हो गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना तब हुई जब पवार का विमान पुणे के बारामती इलाके में उतर रहा था।
अजित पवार को गंभीर चोटे आईं थीं
Ajit Pawar Died: पुणे ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों से इस हादसे को लेकर अहम जानकारी सामने आई था। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, बताया गया है कि प्लेन क्रैश की इस दुघर्टना में अजित पवार को गंभीर चोटे आईं। पुणे ग्रामीण SP ने कन्फर्म किया है। उन्हें जल्द से जल्द स्पॉट पर जाने के निर्देश दिए गए हैं।
6 लोगों की मौत- DGCA
Ajit Pawar Died: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भी बारामती में हुए विमान हादसे को लेकर बड़ी जानकारी दी है। DGCA ने बताया है कि इस विमान हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, अजित पवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे।
ये VSR कंपनी का निजी विमान था। हालांकि, बारामती में लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार दिल्ली से बारामती के लिए रवाना होने वाले हैं।
Read More :77वें गणतंत्र दिवस पर एनएमडीसी का संकल्प: जिम्मेदार खनन से मजबूत राष्ट्र
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार














