रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026: क्रांतिकारी पैनल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर किया नामांकन दाख़िल

Raipur Press Club Election 2026
Raipur Press Club Election 2026

रायपुर : Raipur Press Club Election 2026: रायपुर प्रेस क्लब चुनाव 2026 के लिए आज नामांकन ख़त्म हो गया है, इससे पूर्व क्रांतिकारी पैनल ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर नामांकन दाख़िल कर दिया है।

इस पैनल से सुनील नामदेव ने अध्यक्ष, सुधीर आज़ाद तम्बोली उपाध्यक्ष, सुरेंद्र शुक्ला महासचिव, कुलदीप शुक्ला कोषाध्यक्ष और शिवशंकर सारथी सह सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाख़िल किया है।

इस दौरान कलेक्टर कार्यालय में बड़ी तादाद में पत्रकार उपस्थित रहे। सुनील नामदेव को समर्थन देते हुए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दामू आंबेडारे और वरिष्ठ पत्रकार जेपी त्रिपाठी उनके प्रस्तावक बने।

Raipur Press Club Election 2026: संयोजक नीलेश शर्मा ने जीत का दावा करते “पत्रकार चुनों सौदागर नहीं” का संकल्प दोहराया

पैनल के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार निलेश शर्मा की मौज़ूदगी के बीच पैनल के सभी उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर जीत का एलान किया। पैनल के संयोजक नीलेश शर्मा ने प्रेस क्लब रायपुर के लिए नई घोषणाएं भी की है,उन्होंने जीत का दावा करते “पत्रकार चुनों सौदागर नहीं” का संकल्प दोहराया।

वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव की इस चुनाव में नामांकन दाख़िल करने के बाद कई समीकरणों के बनने और बिगड़ने के आसार बढ़ गए है। “क्रांतिकारी पैनल” की दावेदारी सामने आने के बाद प्रेस मीडिया के गरियारों में सनसनी है।

Raipur Press Club Election
Raipur Press Club Election

क्रांतिकारी पैनल ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर नामांकन दाख़िल किया

Raipur Press Club Election 2026: “क्रांतिकारी पैनल” की ओर से अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव के अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए सुधीर आज़ाद तम्बोली ने नामांकन दाखिल किया, चित्रा पटेल और रेनू नंदी प्रस्तावक बनी। महासचिव पद के लिए सुरेंद्र शुक्ला ने दावेदारी पेश की, उनके प्रस्तावकों में लोकेश धोटे, लक्ष्मण लेखवानी सामने आए।

कोषाध्यक्ष के लिए कुलदीप शुक्ला ने नामांकन दाखिल किया,अभिनेष पांडेय और बलदेव यादव उनके प्रस्तावक बने। सह सचिव पद के लिए शिवशंकर सारथी ने नामांकन दाखिल किया, उत्तम सोनी और भगत परिहार उनके प्रस्तावक बने।

सीनियर और जूनियर पत्रकारों ने पत्रकारों ने कलेक्टर परिसर पहुंच अपना समर्थन देने की घोषणा की

Raipur Press Club Election 2026: कलेक्टर परिसर में नामांकन की प्रक्रिया के दौरान बड़ी तादाद में पत्रकारों के विभिन्न समूह अपने समर्थकों के साथ खड़े नज़र आए। प्रेस क्लब चुनाव में विभिन्न पदों के लिए लगभग आधा दर्जन पैनलों से 60 से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया है, अब शुक्रवार को नामांकन वापस का दिन है।

प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दामू आंबेडारे के “क्रांतिकारी पैनल” के समर्थन में आने से हलचल तेज़ देखी जा रही है, जबकि वरिष्ठ पत्रकार सुनील नामदेव को समर्थन देने के लिए कई सीनियर और जूनियर पत्रकारों ने कलेक्टर परिसर पहुंच कर अपना समर्थन देने की घोषणा की।

Raipur Press Club Election 2026: उनके समर्थन में महिला पत्रकारों का बड़ा हुजूम भी सक्रिय नजर आया। नामांकन दाख़िल करने के बाद “क्रांतिकारी पैनल” के सभी उम्मीदवारों और समर्थकों ने कलेक्टर परिसर से प्रेस क्लब तक पैदल मार्च किया। इस दौरान आयोजित एक सभा में वरिष्ठ पत्रकार नीलेश शर्मा ने घोषणा पत्र के विभिन्न बिंदुओं से पत्रकारों को अवगत कराया।

उन्होंने कहा, कि “क्रांतिकारी पैनल” पत्रकारिता के मूल संकल्पों और पत्रकारों के हितों को लेकर चुनावी मैदान में है। उन्होंने बताया, कि नवा रायपुर में पत्रकारों के आवास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, उनके बच्चों के लिए विभिन्न स्कूलों में दाखिले और फ़ीस की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Raipur Press Club Election 2026: नीलेशशर्मा ने कहा, कि प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों की सुविधा के लिए विशेष पहल होगी, जबकि कैंटीन और रात्रिकालीन भोजन व्यवस्था का समुचित ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए मूल-भूत सुविधाएँ जुटाने सम्बन्धी सार्थक प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, कि पत्रकारों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए प्लेसमेंट और विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। नीलेश शर्मा ने एलान किया, कि पद से चिपके रहने की हमारी कोई मंशा नहीं, कार्यकाल खत्म होने के एक दिन पूर्व ही चुनाव का एलान कर दिया जायेगा, ताकि इस संस्था में कामकाज़ के लिए कोर्ट कचहरी की आवश्यकता ही नहीं पड़े।

उन्होंने कहा, कि “क्रांतिकारी पैनल” पत्रकारों की रक्षा और उनके कर्तव्य पालन के दौरान जोख़िम कम करने के लिए ठोस मुहीम छेड़ेगा, ताकि भविष्य में नए पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को सुरक्षित भविष्य जैसे करियर के रूप में चुन सके।

Read More :  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से की सौजन्य भेंट