नवा रायपुर । New Vidhansabha Bhavan of CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भव्य भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि 25 वर्षों की जन-आकांक्षा, संघर्ष और गौरव का प्रतीक है।
कार्यक्रम में राज्यपाल रमन डेका, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, अरुण साव और विपक्ष के नेता चरणदास महंत सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
New Vidhansabha Bhavan of CG : “छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का स्वर्णिम अध्याय”
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। “साल 2000 में जब अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया, तो वो निर्णय सिर्फ प्रशासनिक नहीं था, बल्कि विकास और पहचान का था। आज इस नई विधानसभा के उद्घाटन के साथ अटल जी का सपना साकार हुआ है।”
उन्होंने कहा कि अटल जी जहां भी होंगे, उन्हें यह देखकर प्रसन्नता होगी कि उनका बनाया हुआ छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास से भरा और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
संविधान निर्माताओं को दी श्रद्धांजलि
New Vidhansabha Bhavan of CG : मोदी ने भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ से जुड़े संविधान सभा सदस्यों — रविशंकर शुक्ल, ठाकुर छेदीलाल, घनश्याम सिंह गुप्त, किशोरी मोहन त्रिपाठी, रामप्रसाद पोटाई और रघुराज सिंह — को श्रद्धांजलि अर्पित की।
“यह भवन लोकतंत्र का तीर्थ स्थल है”
New Vidhansabha Bhavan of CG : प्रधानमंत्री ने नए विधानसभा भवन को लोकतंत्र का तीर्थ बताया। “इसका हर स्तंभ पारदर्शिता का प्रतीक है, हर गलियारा जवाबदेही की याद दिलाता है और हर कक्ष जनता की आवाज़ का प्रतिबिंब है।” उन्होंने कहा कि यह भवन आने वाले दशकों तक छत्तीसगढ़ की नीति और नियति तय करेगा।
संस्कृति और विरासत का संगम
New Vidhansabha Bhavan of CG : मोदी ने कहा कि यह परिसर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और लोककला का प्रतीक है। उन्होंने बस्तर आर्ट, गुरु घासीदास जी, माता शबरी, संत कबीर और महाप्रभु वल्लभाचार्य के विचारों को भवन के हर हिस्से में समाहित बताया। “यह भवन हमें ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश देता है और ‘नर सेवा नारायण सेवा’ का संकल्प दोहराता है।”
“राम से राष्ट्र” – सुशासन का प्रतीक
New Vidhansabha Bhavan of CG : प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श सुशासन और जनकल्याण की प्रेरणा देते हैं। “राम से राष्ट्र का अर्थ है – कोई गरीब न हो, कोई दुखी न हो, हर व्यक्ति स्वस्थ और सुखी हो। यही सच्चा रामराज्य है।” उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत आज आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में निर्णायक प्रगति कर रहा है।
“रमन सिंह जैसे नेता लोकतंत्र की मिसाल”
New Vidhansabha Bhavan of CG : मोदी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सच्चे लोकतांत्रिक भाव के प्रतीक हैं। “जैसे क्रिकेट में कप्तान खिलाड़ी बनकर भी टीम के लिए खेलता है, वैसे ही रमन सिंह जी कार्यकर्ता बनकर सेवा कर रहे हैं।”
“छत्तीसगढ़ ने नक्सलवाद से विकास की ओर कदम बढ़ाया”
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने अभूतपूर्व परिवर्तन देखा है। “कभी यह राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था, आज वही राज्य समृद्धि, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रतीक बन गया है।” उन्होंने ‘बस्तर ओलंपिक’ जैसी पहल का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में आज विकास की लहर और सुकून की मुस्कान लौट आई है।
“2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका”
New Vidhansabha Bhavan of CG : मोदी ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे एक ऐसी विधानसभा का निर्माण करें जो विकसित भारत के हर राज्य के लिए प्रेरणा बने। “हमारा हर निर्णय ऐसा होना चाहिए जो किसान को सम्मान दे, युवाओं को दिशा दे और नारीशक्ति में नई ऊर्जा भरे।”

लोकतंत्र के मंदिर से जनसेवा का संकल्प
New Vidhansabha Bhavan of CG : भाषण के समापन में प्रधानमंत्री ने कहा — “लोकतंत्र में कर्तव्य सर्वोपरि है। आइए, हम सब इस भवन से यह संकल्प लें कि जनता-जनार्दन की सेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाएंगे।” उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को इस कल्पना को साकार करने के लिए बधाई दी।
अंत में प्रधानमंत्री ने कहा –
New Vidhansabha Bhavan of CG : “यह भवन केवल कानून बनाने का स्थान नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के भाग्य निर्माण का केंद्र है। यही से विकसित छत्तीसगढ़, विकसित भारत की दिशा तय होगी।”
जय भारत – जय छत्तीसगढ़।
Read More : प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ दीं
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार















