बलरामपुर : land encroachment at Bartikala : किसी भी क्षेत्र की जमीन अतिक्रमण की समस्या बहुत ही विकराल और गंभीर बीमारी की तरह है। जो धीरे-धीरे क्षेत्र को निगल रहा है वही आज की वर्तमान स्थिति में बलरामपुर जिले की वाड्रफनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरती कला में बहुत ही तेज गति से यहां के शासकीय जमीनों पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण हो रहा है।
land encroachment at Bartikala : दबंगों द्वारा निडर बेख़ौफ़ होकर रातों रात शासकीय भूमि पर कब्जा
ये अतिक्रमण इतना तीव्र गति से हो रहा है कि किसी भी शासकीय भूमि पर रातों-रात पक्के का मकान बनते जा रहा है इस सब को देखते हुए यहां के ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा का नोटिस भी अतिक्रमण करने वालों को दिया है लेकिन इसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं रुक रहा है।

land encroachment at Bartikala : इसको लेकर शासन और प्रशासन सभी एक मुक दर्शक की तरह देख रहे हैं और मौन साधे हुए हैं क्षेत्र में शासन किसी का भी रहे गांव में कोई भी सरपंच रहे इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है जमीन के दलालों और दबंगों द्वारा निडर बेख़ौफ़ होकर रातों रात शासकीय भूमि पर कब्जा कर घर बनने जा रहे हैं।
अतिक्रमण से गांव के लोग परेशांन
यह अवैध अतिक्रमण एक भयंकर महामारी की तरह है जो धीरे-धीरे ग्राम पंचायत बरती कला को समाप्त करते जा रहा है इस अतिक्रमण के कारण यह होता है कि किसी भी तरह के शासकीय कार्य आते हैं तो जमीन के जगह के अभाव में वह वापस चला जाता है और यह अतिक्रमण आज से नहीं पिछले कई वर्षों से चला आ रहा है।
land encroachment at Bartikala : यदि इस अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कोई नजदीकी विभाग तहसील में आवेदन भी दिया जाता है तो उस पर कोई सुनवाई ही नहीं होता है इस अतिक्रमण से गांव के लोग परेशांन हो चुके हैं और परेशान होकर पूरे क्षेत्र वाले एक दिन आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी है शासन प्रशासन की होगी यह कहना है पूरे क्षेत्र के लोगों का।
संवादाता : आनंद चौरसिया
Read More : गुणवत्ता और मानक ही आत्मनिर्भर भारत की पहचान – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय