रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर ली आशीर्वाद, अछोली में रावण दहन कार्यक्रम में हुए शामिल

VijyaDashmi Utsava 2025
VijyaDashmi Utsava 2025
रायपुर। VijyaDashmi Utsava 2025 : राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में आज श्रद्धा और भक्ति के साथ रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोतीलाल साहू ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

VijyaDashmi Utsava 2025 : विधायक मोतीलाल साहू ने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य जीवन की भगवान जगन्नाथ से मंगलकामना की 

इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली, निरंतर प्रगति और आरोग्य जीवन की मंगलकामना की। इसके बाद विजयादशमी के पावन अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू अछोली बाजार चौक में आदर्श दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित भव्य रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए।
VijyaDashmi Utsava 2025 :  उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिलकर दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं और विजयादशमी के सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

Read More : Aparajita : A Gem of Ayurvedic Healing for Mind, Body & Soul


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार