जिले में अवैध शराब पर आबकारी विभाग का सख्त एक्शन जारी, रात्रि गश्त में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई

Excise Department in Action
Excise Department in Action

रायपुर:18 सितंबर 2025: Excise Department in Action: रायपुर जिले में अवैध शराब विक्रय और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक सुश्री आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश तथा प्रभारी उपायुक्त आबकारी राजेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया गया।

Excise Department in Action: आबकारी विभाग द्वारा वी.आई.पी. रोड और नवा रायपुर क्षेत्र के होटल, बार, ढाबा, फार्म हाउस की गहन जांच की गई

15 और 16 सितंबर की रात को संयुक्त टीम द्वारा वी.आई.पी. रोड और नवा रायपुर क्षेत्र के होटल, बार, ढाबा, फार्म हाउस और रेस्टोरेंट्स की गहन जांच की गई। इस दौरान एफ.एल. 2(क) श्रेणी का हाईपर क्लब निर्धारित समय के बाद भी खुला पाया गया, साथ ही अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं। मामले में विभागीय प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

आबकारी विभाग ने कहा इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी

Excise Department in Action: आबकारी विभाग ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की आबकारी अपराध से जुड़ी सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष, रायपुर – 0771-2428201 पर दर्ज कराएं।