मध्य प्रदेश : नीमच में पीएमएफएमई योजना से आत्मनिर्भर बन रहे युवा, स्थानीय उत्पादों को मिल रहा बढ़ावा

0
10
madhya pradesh neemuch pmfme yojana now
madhya pradesh neemuch pmfme yojana now

भोपाल 18 सितंबर । madhya pradesh neemuch pmfme yojana now : वोकल फॉर लोकल’ के सिद्धांत पर आधारित यह योजना स्थानीय विनिर्माण, बाजार और सप्लाई चेन को मजबूत कर रही है। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में इस योजना का प्रभाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है, जहां शिक्षित बेरोजगार और छोटे व्यापारी सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कर आत्मनिर्भरता की राह पर बढ़ रहे हैं।

पीएमएफएमई योजना के तहत जिले में युवा जागरूक

madhya pradesh neemuch pmfme yojana now : जिला उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक अतर सिंह कन्नौजी के अनुसार, पीएमएफएमई योजना ( pmfme yojana)  के तहत जिले में प्रचार-प्रसार, मीटिंग और सेमिनारों के जरिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।

जिले में 35 युवाओं को इस योजना का लाभ

madhya pradesh neemuch pmfme yojana now :  इस वर्ष जिले में 35 युवाओं को इस योजना का लाभ मिला है, जबकि पिछले चार वर्षों में 150 से अधिक नवीन उद्यम स्थापित किए गए हैं। ये उद्यम मसाला उद्योग, डेयरी, तेल मिल जैसे क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जो न केवल स्वरोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी कर रहे हैं।

वर्षा शर्मा शुद्ध खाद्य तेल का उत्पादन कर रही है

madhya pradesh neemuch pmfme yojana now :  जावद, सरवानिया महाराज और उम्मेदपुरा जैसे क्षेत्रों में युवा न सिर्फ अपने लिए रोजगार सृजित कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी अवसर प्रदान कर रहे हैं। सरवानिया महाराज की वर्षा शर्मा और उनकी देवरानी पिंकी शर्मा ने पीएमएफएमई योजना ( pmfme yojanaके तहत 12 लाख रुपए का ऋण लेकर ‘शिव धारा फ्रेश फूड’ नाम से कोल्ड प्रेस ऑयल यूनिट शुरू की। यह यूनिट मूंगफली, तिल और सरसों से शुद्ध खाद्य तेल का उत्पादन कर रही है।

madhya pradesh neemuch pmfme yojana now :  प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद 

वर्षा शर्मा ने बताया, “हमने इस योजना से लोन लेकर यह व्यवसाय शुरू किया। हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हैं, जिनके प्रयासों से हम आत्मनिर्भर बने।”

मोहम्मद फारूक लहसुन प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की

madhya pradesh neemuch pmfme yojana now :  इसी तरह जावद के मोहम्मद फारूक ने ने पीएमएफएमई योजना ( pmfme yojanaके तहत 11 लाख रुपए की सहायता से लहसुन प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की। उनकी यूनिट में लहसुन की ग्रेडिंग, छिलाई और पैकेजिंग होती है, जिसका माल गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों में पहुंच रहा है।

फारूक ने कहा “इस योजना ने मेरे कारोबार को बढ़ाने में मदद की। मेरी यूनिट में 8-10 लोगों को रोजगार मिला है। यह योजना बिना भेदभाव के सभी के लिए है।”

madhya pradesh neemuch pmfme yojana now : अवतार किशन श्योपुरा ने डेयरी यूनिट शुरू की

जावद के तारापुर गांव के अवतार किशन श्योपुरा ने 6 लाख रुपए के ऋण से डेयरी यूनिट शुरू की। वे प्रतिदिन 3-4 क्विंटल दूध से मावा, घी और मिठाई जैसे उत्पाद तैयार कर रहे हैं। अवतार ने बताया, “पहले मैं 10-20 लीटर दूध से काम करता था, लेकिन इस योजना से मेरी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई और अब मैं बड़े पैमाने पर व्यापार कर रहा हूं।”


Read More:  पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारी जोरों पर; विधानसभा परिसर हुई बड़ी बैठक