चुराचांदपुर में मणिपुर हिंसा पर बोले PM मोदी, दुख जताते हुए कहा- “मैं अपील करूंगा कि सभी शांति के पथ पर आगे बढ़ें

PM Modi at Manipur
PM Modi at Manipur

चुराचांदपुर: PM Modi at Manipur: पीएम मोदी मणिपुर के चुराचांदपुर में हैं। यहां उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मणिपुर के जज्बे को सलाम है। आपके प्यार को कभी नहीं भूल सकता। मणिपुर वो मणि है जो पूरे नॉर्थ ईस्ट की चमक बढ़ाएगी।

PM Modi at Manipur: मणिपुर हिंसा पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि दुख है कि हिंसा ने इस इलाके को अपनी चपेट में लिया। उम्मीद और विश्वास की नई सुबह दस्तक दे रही है। कुकी और मैतई के बीच बातचीत की शुरुआत हुई है। लोग शांति का रास्ता चुन रहे हैं। दशकों से चल रहे कई विवाद खत्म हो रहे हैं। मैं अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ें।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मणिपुर के साथ हूं। भारत सरकार मणिपुर के साथ है। मैं आपकी चिंताओं को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं मणिपुर के विकास को पटरी पर लाने के लिए खड़ा हूं। आपकी चिंताओं को दूर करने की हर संभव कोशिश होगी। विस्थापितों की मदद के लिए 500 करोड़ का इंतजाम है।

7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ

PM Modi at Manipur: पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार का निरंतर प्रयास रहा है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाएं। इसी कड़ी में मैं आज यहां आप सभी के बीच आया हूं। थोड़ी देर पहले इसी मंच से करीब 7 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास हुआ है। ये प्रोजेक्ट्स मणिपुर के लोगों की, यहां हिल्स पर रहने वाले ट्राइबल समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे।

मणिपुर कनेक्टिविटी का मुद्दा उठाया

पीएम मोदी ने कहा मणिपुर में हमेशा कनेक्टिविटी की परेशानी रही। मणिपुर की कनेक्टिविटी के लिए सरकार ने 2 स्तरों पर काम किया। रेल और रोड का बजट कई गुना बढ़ाया। मणिपुर में शहरों के अलावा गांवों में भी सड़कें बनाईं। हमारी सरकार में रेल प्रोजेक्ट का विस्तार हुआ।

PM Modi at Manipur: पीएम मोदी ने कहा कि पहले यहां गांवों में पहुंचना कितना मुश्किल था, आप सभी जानते हैं। अब सैकड़ों गांवों में यहां रोड कनेक्टिविटी पहुंचाई गई है। इसका बहुत अधिक लाभ पहाड़ी लोगों को, ट्राइबल गांवों को हुआ है। हमारी सरकार के दौरान ही मणिपुर में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है। जीरीबाम-इंफाल रेलवे लाइन बहुत जल्द राजधानी इंफाल को नेशनल रेल नेटवर्क से जोड़ देगी।

पीएम मोदी ने कहा कि हमें संतोष है कि हालही में हिल्स और वैली में अलग-अलग ग्रुप्स के साथ समझौतों के लिए बातचीत हुई है। ये भारत सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति की स्थापना के लिए काम किया जा रहा है। मैं सभी संगठनों से अपील करूंगा कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा करें। मैं आपके साथ हूं। भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है।

रोजगार, विकास की बात की

PM Modi at Manipur:पीएम मोदी ने कहा कि पहले दिल्ली की घोषणाओं को मणिपुर में पहुंचने में दशकों का समय लगता था। अब हर राज्यों की तरह मणिपुर भी आगे बढ़ रहा है। नौजवानों के लिए रोजगार के मौके बन रहे हैं। भारत तेजी से विकसित हो रहा है। भारत जल्द तीसरी बड़ी अर्थव्यस्था बनेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने देशभर में गरीबों के लिए पक्के घर बनाने की योजना शुरू की। इसका फायदा मणिपुर के भी हजारों परिवारों को मिला। बीते सालों में 15 करोड़ से अधिक देशवासियों को नल से जल की सुविधा मिल चुकी है। मणिपुर में 7-8 साल पहले तक सिर्फ 25-30 हजार घरों में ही पाइप से पानी आता था। आज यहां साढ़े 3 लाख से अधिक घरों में नल से जल की सुविधा मिल रही है।

PM Modi at Manipur: पीएम मोदी ने कहा कि पहले पहाड़ी और आदिवासी इलाकों में अच्छे स्कूल और अस्पताल बस एक सपना ही थे। आज भारत सरकार के प्रयासों से यह स्थिति बदल रही है। चुराचांदपुर में अब एक मेडिकल कॉलेज स्थापित हो गया है। आजादी के दशकों बाद भी, मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था। हमारी सरकार ने इस जरूरत को पूरा किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम-देवाइन योजना के तहत, हमारी सरकार पांच पहाड़ी जिलों में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का विकास कर रही है। आयुष्मान भारत योजना के जरिए भारत सरकार गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया करा रही है। अकेले मणिपुर में ही इस योजना के जरिए 2.5 लाख से ज्यादा मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है।

Read Moreनेपाल की नई प्रधानमंत्री सुशीला कार्की को राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ