सतना पुलिस बुजुर्गों को घर पर देकर आएगी दवाएं

सतना
सतना पुलिस की अनूठी पहल कोरोना काल में बुजुर्गो के लिए सहारे की लाठी का काम कर रही है। पुलिस ने 60 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों के घर तक दवाएं पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए एसपी धर्मवीर सिंह ने पूरी व्यवस्था बनाई है। शहर के तीन थानों में उन्होंने बुजुर्गो की मदद का यह अभियान चलाया है। अभियान के पहले ही दिन दस लोगों को पुलिस मदद कर चुकी है। आपात स्थिति में बुजुर्गो के लिए एम्बुलेंस और अस्पताल की भी व्यवस्था यहां की पुलिस करेगी।  

सतना पुलिस ने कुछ व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। इन नंबर पर बुजुर्ग अपने दवाओं का पर्चा पुलिस को भेज सकते हैं। पर्चे के साथ उन्हें अपना पता भी बताना होगा। इस पर्चे को ले जाकर पुलिस कर्मी मेडिकल स्टार से दवा खरीद कर बुजुर्ग के घर तक पहुंचा रहे हैं। शहर के तीनों थानों में एक-एक आरक्षक को इसके लिए एसपी ने तैनात किया है। वहीं आरक्षक के अवकाश पर होने के दौरान बीट प्रभारी यह काम देखेंगे। वहीं एक हेल्प डेस्क भी बनाई है। इस पर फोन कर भी दवाओं के लिए मदद ले सकते हैं।

किसी बुजुर्ग को यदि लगता है कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है, और उन्हें एम्बुलेंस और अस्तपाल में इलाज की जरुरत है, तो पुलिस उसके लिए भी पूरा प्रयास करेगी। सतना पुलिस द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर बुजुर्ग इस सहायता के लिए भी लिख सकते हैं। व्हाट्सएप नंबर की लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए एसपी ने एक टीम बनाई है। जो जिला साइबर सेल के उपनिरीक्षक के नेतृत्व में काम करेगी।

इनका कहना
इस संकट काल में बुजुर्ग अपने को अकेला न समझे उनकी मदद के लिए पुलिस है, हम उन्हें घर पर ही दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। इसके लिए हमने व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं। हमारे आरक्षक मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीद कर संबंधित बुजुर्ग तक पहुंचा रहे हैं। किसी बुजुर्ग को एम्बुलेंस की भी यदि जरुरत होगी तो वह भी हम व्यवस्था करवाएंगे।
धर्मवीर सिंह, एसपी सतना